जनवरी 2025 को उत्तराखण्ड राज्य आयुष मिशन सोसाइटी देहरादून के निर्देशानुसार डॉ० गणेश चन्द्र उपाध्याय जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अल्मोड़ा की अध्यक्षता में स्पन्दन ई०सी०जी० मशीन के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर शैल के सभागार में किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद अल्मोडा के समस्त विकासखण्डों से चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उनको स्पन्दन ई०सी०जी० के टैक्निशियन ब्रिजेश व कमल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. मो० शाहिद ए.डी.ए.यू.ओ., डॉ. अनुपमा त्यागी नोडल अधिकारी आयुष, सत्येन्द्र मनी जिला कार्यकम प्रबन्धक एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शैल का समस्त स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।