हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने दहेज के लिए पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पत्नी ने पति पर दहेज के लिए लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है, आरोप है कि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता मायके चली गई, जिसके बाद पति ने ससुराल पहुंचकर उसे तीन तलाक दे दिया, अब विवाहिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी विवाहिता ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि कुछ साल पहले उसका निकाह हमजा मस्जिद, इंदिरानगर निवासी युवक के साथ हुआ था, विवाहिता का आरोप है कि निकाह के कुछ समय के बाद ही युवक उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा, जिससे आहत होकर विवाहिता ने पति व ससुरालियों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कर दिया, मामला न्यायालय में विचाराधीन है, न्यायालय ने उसके पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है।
आरोप लगाया कि बीते दिनों युवक उसके मायके पहुंच गया और मारपीट कर धमकी देते हुए कोर्ट के मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने लगा, पीड़िता ने कहा कि इस दौरान युवक ने उसे तीन तलाक दे दिया, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।