सत्ता का नशा किसे कहते हैं…यह कोई उत्तराखंड के भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन को देख समझे। दिन दहाड़े यह अपने गुर्गों के साथ सैकड़ों राउंड गोलियां चलाता है और उसके बाद भी उत्तराखंड पुलिस उस पर हाथ तक नही डालती है।
उत्तराखंड में हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। फायरिंग का आरोप पूर्व विधायक पर लगाया जा रहा है। फायरिंग और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में हुई फायरिंग में उनके दो-तीन समर्थक घायल भी बताये जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
रुड़की में पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन पर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग और तोड़फोड़ का आरोप है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कैंप कार्यालय एक पक्ष के लोग दूसरे को गालियां देते हुए और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था।
उमेश कुमार ने चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के लिए ललकारा था। अब आरोप है कि चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश के कार्यालय पर धावा बोला और गोलीबारी की। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल बताया जा है।