प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है, मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई, मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है, 24 जुलाई यानि आज पहले चरण, वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी, जबकि 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, प्रदेश में पंचायत चुनाव में 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं और 26 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गया हैं. प्रथम चरण के लिए राज्य के सभी जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के 49 विकास खण्डों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान स्थलों में प्रातः 08:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, प्रारंभिक आंकलनों के अनुसार प्रथम चरण में समग्र रूप से कुल 68.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 63.00 प्रतिशत पुरुष और 73.00 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।
अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में छह ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी हैं, मतदान स्थलों पर मतदान करने वाले ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे,अल्मोड़ा में कुल मतदान : 60.19 % रहा वहीं चौखुटिया 57.24, ताकुला 58.91, ताड़ीखेत 60.62, भैंसियाछाना 60.92, धौलादेवी 60.59, लमगड़ा 62.31 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान स्थलों पर पुरुषों से ज्यादा संख्या में महिलाएं पहुंच रहीं हैं, छह विकासखंडों में कुल 283789 मतदाताओं में से 112457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है, छह ब्लॉक में कुल 1956 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में जिले के छह ब्लॉक ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया में मतदान हो रहा है।