अल्मोड़ा में आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को भाकृअनुप- विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का 102वाँ स्थापना दिवस संस्थान के अल्मोड़ा स्थित सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश कुमार चौधरी, महानिदेशक, भारतीय उर्वरक संघ, नई दिल्ली ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ अल्मोड़ा स्थित कुंदन हाउस के पूजागृह में पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात अल्मोड़ा स्थित स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा अल्मोड़ा परिसर में लगाये गये स्टाल का भ्रमण किया गया।
विवेकानंद पार्वती कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा संस्थान का 102वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक भारतीय उर्वरक संघ डॉक्टर सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि संस्थान पिछले 100 साल से अधिक समय से पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए समर्पित है और नए-नए बीजों का आविष्कार कर रहा है,आज संस्थान के 102 वे वर्ष पर जिन बीजों का विमोचन किया गया उन बीजों की अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं। जो कई प्रतिरोधक क्षमता रखते हैं। इन बीजों से किसानों को उत्पादन में अच्छी आमदनी मिलेगी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर लक्ष्मी कांत ने कहा कि संस्थान 102वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है नए वर्ष में 9 प्रजातियां संस्थान द्वारा विमोचित की गई है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए है। जिसका किसानों को फायदा मिल रहा है,कहा कि संस्थान के कई इकायों को सराहनीय कार्य के लिए कई पुरस्कर से नवाजा गया है। कहा कि संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं से किसान लाभ उठा कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर मड़वा बीएल 409 का विमोचन किया गया, साथ ही पार्वतीय क्षेत्र में बेमौसमी सब्जियों की विभिन्न प्रजातियां के प्रपत्रों का भी विमोचन किया गया, और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया गया।