पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस अवसर पर नंदा देवी मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नंदा देवी मंदिर प्रांगण में एकत्र विभिन्न कर्मचारियों ने रैली निकाली गई।
जो कि पूरे बाजार होते हुए गांधी पार्क में पहुंची। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू करें उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन को लागू ना करने के बहाने तलास कर समय-समय पर नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहां नेता मंत्री पुरानी पेंशन का लाभ उठा रहे हैं वहीं कर्मचारियों को नई पेंशन संशोधित पेंशन के बहाने पुरानी पेंशन दिए जाने से सरकार क्यों बचना चाह रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा।