सितंबर में होने जा रहे हैं उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के लिए ट्रायल शुरू हो चुके हैं, पहले चरण में वूमेन UPL के लिए ट्रायल चल रहे हैं, महिला प्रीमियर लीग के लिए ट्रायल 1 अगस्त से शुरू हो गये हैं।
1 अगस्त 2025 से देहरादून की आयुष क्रिकेट अकादमी में शुरू हुए ट्रायल में पहले दिन 120 महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, उत्तराखंड प्रीमीयर लीग बीसीसीआई से एफिलेटेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा करवाया जा रहा है, यह ट्रायल भी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सुपरविजन में ही करवाए जा रहे हैं, इस ट्रायल में पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों से प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटरों की भागीदारी देखने को मिल रही है, उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छुपी हुई प्रतिभाओं का इन ट्रायल में गजब का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस, और खेल कौशल का मूल्यांकन किया जा रहा है।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के चेयरमैन इंद्र मोहन बड़थवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, कि उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग न केवल महिला क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करेगी, बल्कि यह राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक सुनहरा अवसर है, उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड की बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।
उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग का यह दूसरा संस्करण राज्य में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, यह लीग न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की उन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी जो अब तक बड़े मंचों से वंचित रही हैं, ट्रायल के पहले दिन की सफलता ने इस बात का संकेत दिया कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेटर इस मंच का उपयोग अपनी प्रतिभा को निखारने और चमकाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ट्रायल प्रक्रिया अभी आगे 5 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसमें गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के विभिन्न खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, चयनित खिलाड़ियों को उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो सितंबर 2025 में शुरू होने वाली इस रोमांचक लीग का हिस्सा बनेंगी।