खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को सकैनिया के मिनी स्टेडियम में 409.70 लाख रुपये की लागत से बने 60 बेड के छात्रावास का लोकार्पण किया। वहीं उनकी पार्टी (भाजपा) के ही विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकार वार्ता कर छात्रावास के निर्माण और गुणवत्ता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक की ओर से की गई पत्रकार वार्ता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
शुक्रवार को प्रकाश इन्क्लेव कॉलोनी में विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि खेल मंत्री सकैनिया में लाखों रुपये की लागत से निर्मित छात्रावास का लोकार्पण करने आई हैं, उनका स्वागत है लेकिन छात्रावास के निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती गईं हैं। उन्होंने बताया कि सकैनिया और बिचपुरी में बनाए जा रहे छात्रावासों में गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है।
कहा कि सीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जांच की मांग की गई है। उन्होंने छात्रावास के लोकार्पण अवसर पर विभागीय अधिकारियों पर ससम्मान आमंत्रण न दिए जाने का भी आरोप लगाया। कहा कि भाजपा में कुछ लोग शॉर्टकट अपनाकर अपनी एंट्री करना चाहते हैं लेकिन जनता सब कुछ जानती है। विधायक ने कहा कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की सर्वांगीण ऊंचाइयों तक ले जाना उनका उद्देश्य है और वह जनता के सेवक बनकर उनकी सेवा में लगे हुए हैं। इस दौरान तरुण दुबे, राजीव पपनेजा, संतोष गुप्ता एवं योगेश पानू मौजूद रहे।
कैबिनेट स्तर के मंत्रियों के गदरपुर आगमन के दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। देखने में आया है कि ग्राम खेमपुर में 25 अक्तूबर को खेल मंत्री रेखा आर्या के श्रद्धेय राजा जगत देव सिंह क्रीड़ा हाॅल के लोकार्पण और 17 नवंबर को ग्राम पिपलिया नंबर एक में आयोजित मतुआ धर्म सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कार्यक्रम से भी विधायक अरविंद पांडेय दूर ही रहे। ऐसी ही स्थिति 13 दिसंबर को सकैनिया में छात्रावास के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक अरविंद पांडेय को ससम्मान न बुलाया जाना अपने आप में प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व पर चल रही गुटबाजी को इंगित करता है।