उत्तरकाशी के नगर पालिका बड़कोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 7 मकान व 5 दुकानों में भीषण अग्निकांड हुआ। घर और दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी से कोई जनहानि नही हुई। पालिका कस्बे में रातभर अफरा तफरी बनी रही। फायर ब्रिगेट नही पहुँची तो स्थानीय लोगो ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। घटना 2 बजे रात्रि की घटना बताई जा रही है।
एक के बाद एक 4 गैस सिलेंडर फ़टने से दहशत का माहौल बना रहा। आगजनी की सूचना देने के ढेड़ घण्टे बाद फायर सर्विस पहुँची। नौगाँव व पुरोला से फायर सर्विस के वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बड़कोट फायर सर्विस का वाहन ठंड से खराब हो गया । आगजनी में एक ही परिवार के पाँच लोगो ने बाहर निकल कर बचाई अपनी जान, पीड़ितों के सिर्फ तन पर बचे कपड़े। फायर सर्विस के लेट लतीफी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
इधर पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों के यहां शरण ले रखी है। बिडम्बना देखिए कि भीषण आगजनी की स्थानीय लोग आपदा से जुड़े अधिकारियों को रातभर फोन करते रहे लेकिन अधिकारियों ने नही उठाये फोन। घटना के तुरंत बाद पुलिस, होमगार्ड व आईआरबी के जवान मौके पर पहुँचे । घटना की सूचना टोल फ्री नम्बर 112 व 108 पर स्थानीय लोगो द्वारा दी गई।