अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। छात्रसंघ चुनाव की तिथि को लेकर छात्र नेताओं में नाराजगी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के छात्र बा फैकल्टी के तीसरी मंजिल के दीवारों के कोनों में चढ़ गए और वहां से प्रदर्शन करने लगे उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए का की प्रशासन जानबूझकर चुनाव को टालने की कोशिश कर रहा है।
ऐसे में आज सोबन सिंह जीना परिसर में एबीवीपी छात्र संगठन को छोड़कर सभी छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। साथ ही आक्रोश जताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का पूतला भी दहन किया। छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए। जिस पर छात्र संगठनों ने परिसर निदेशक से कहा है कि आज ही चुनाव की तिथि घोषित की जाए। कहा कि चुनाव अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
दरअसल शासन की ओर से छात्र नेताओं को चुनाव के लिए 25 अक्तूबर की तिथि दी गई। लेकिन अबतक अधिसूचना जारी न होने पर छात्रों में गुस्सा बना हुआ है। जिस पर आज मंगलवार को छात्रों ने परिसर में नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।