क्वारब मार्ग की हालत को लेकर आक्रोश और विरोध प्रदर्शनों के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद अजय टम्टा का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि सड़क के जरूरी ट्रीटमेंट और सुगम यातायात के लिए डायवर्जन कार्य भारत सरकार के प्रयासों से शुरू कर दिया गया था जो 15 सितंबर तक पूरा भी हो जाता पर जनहित के बजाय विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध की राजनीति की जिसके बाद काम बंद करना पड़ा और यह कार्य अब चार माह आगे बढ़ गया है। जिसके जिम्मेदार विधायक हैं और उन्होंने जनता को जबाब देने दिए।
उन्होंने जारी पत्र मे कहा कि उनके द्वारा हमेशा अल्मोड़ा आते वक्त उक्त स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया जाता रहा है। उक्त मार्ग पर अनेक सभ्रान्त जनों से वार्ता होती रहती है। आमजन के सुझाव पर उनके द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा NH और राज्य PWD के साथ स्थलीय भ्रमण कर एक वैकल्पिक मार्ग निर्माण का सुझाव रखा गया, जिसके निर्माण से क्वारब कोनिंक जोन पर कार्य लगातार बिना वाहनों के आवागमन पर जल्द हो सकता है, पर विचार किया गया।