रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मौसेरे मामा ने किशोरी से दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि शक्तिफार्म निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि आठ जून को वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आया था। साथ ही उसकी दो पुत्रियां भी थी।
इलाज के दौरान उचित देखभाल न कर पाने के कारण वह अपनी दोनों नाबालिग पुत्रियों को पत्नी की संजय नगर खेड़ा में रहने वाली मौसी के घर में रख दिया था। जिसके बाद वह पत्नी की देखरेख में लग गया था। नौ जून की रात 12 बजे उसकी 13 साल की पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ दोमंजिले में बने कमरे में सो रही थी।
इसी बीच उनका मौसेरा मामा हिमांशु सरकार पुत्र सुभाष सरकार वहां पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान उसने बड़ी पुत्री का मुंह दबाकर कपड़ा बांध दिया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो जान से मार देगा। 11 जून को पत्नी के प्रसव के बाद पुत्री मिलने के लिए जिला अस्पताल आई और घटना की जानकारी दी।इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म की प्राथमिकी पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपित का परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था। एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि शनिवार काे पुलिस ने आरोपित को उसके घर संजय नगर खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।