दशहरा पर्व पर मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है चकराता के त्यूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत यह हादसा तब हुआ जब आज सुबह दशहरा पर्व के मौके पर एक परिवार रायगी मंदिर से दर्शन कर वापस त्यूनी लौट रहा था।
जिनकी कार वापस लौटते वक्त त्यूणी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिस की चीज पुकार मच पड़ी स्थानीय लोगों भाग भाग कर गाड़ी के पास पहुंचने की कोशिश की मगर स्थानीय लोग वहां तक नहीं पहुंच सके, जब स्थानीय लोगों ने देखा तो कार के परखच्चे उड़े हुवे थे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी गई।
जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से कार में फंसे घायल लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान छः लोगों में से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।