देहरादून शहर में शराब पीकर रोड रेस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार रात को रोड रेस ने एक व्यक्ति की जान ले ली जबकि दो लोग जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
मृतक की मां की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित कार चालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शकुंतला देवी निवासी साईं वाटिका चंदाताल मेहूंवाला माफी ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार उर्फ राजू रविवार को मजदूरी करने के लिए गया था। रात पौने एक बजे वह अपने दो साथियो दिलशाद व नौशाद उर्फ कालू निवासीगण चंदाताल के साथ ई रिक्शा से अपने घर वापस आ रहा था। मेहूंवाला स्थित चंदाताल के निकट तीव्रगति से आ रही सफेद रंग की सियाज कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
दोनों कार चालक शराब के नशे में धुत थे। आसपास के रहने वाले आरिफ, आशिफ व शाहीद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आइएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित राहिल निवासी चंदाताल मेहूंवाला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरे कार चालक की तलाश की जा रही है।