हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में रविवार को छात्रों के बीच हुए झगड़े ने खतरनाक मोड़ ले लिया। हॉस्टल के पास दो छात्रों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर फायरिंग में बदल गई।
एक छात्र ने झगड़े के दौरान देसी तमंचा निकालकर गोली चला दी। गोली सामने वाले छात्र को जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद बाकी छात्र जान बचाकर भागे, और यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई।
घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, हॉस्टल और आसपास के इलाके को घेरकर तलाशी ली गई। एक छात्र को हिरासत में लिया गया है और तमंचा बरामद किया गया है।
पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है और यूनिवर्सिटी के दूसरे छात्रों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस साजिश या किसी गैंग एंगल से भी इंकार नहीं कर रही। घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन सवालों के घेरे में है। छात्र सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं आखिर कैंपस में हथियार कैसे पहुँचा और पहले कोई रोकटोक क्यों नहीं हुई।