रुद्रपुर में खाना देने को लेकर उपजे विवाद के दौरान पति ने पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी, आज गदरपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
गदरपुर थाना पुलिस ने पत्नी की चाकू मार कर हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 21 जून की शाम सूचना मिली थी कि धीमरखेड़ा, थाना गदरपुर निवासी शादाब ने अपनी पत्नी मुर्सलीन की चाकू मार कर हत्या कर दी है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मृतका के भाई इस्तकार (निवासी मीरापुर मीरगंज, रामपुर) द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग थी, गदरपुर थाना पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई, आज पुलिस टीम ने आरोपी को शादाब को मोतियापुर तिराहे से लगभग 300 मीटर आगे काशीपुर रोड पर बने विश्राम गृह के पास से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है, 21 जून की शाम खाना देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, आवेश में आकर आरोपी ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।