ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट के मामले थम नहीं रहे हैं। लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर गांव में काटा गया कनेक्शन जोड़ने गए लाइनमैन के साथ मारपीट की गयी। घायल अवस्था में उसने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचायी। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
21 मार्च को राजस्व वसूली को लेकर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव गयी ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट की गयी थी। इससे एक दिन पहले 19 मार्च को सुल्तानपुर में एक कांग्रेसी नेता द्वारा बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट की गयी थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। टीम के साथ आए दिन हो रही मारपीट के मामलों को लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लक्सर बिजली घर एवं मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था।
अब लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर खुर्द गांव में लाइनमैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता मनोज सैनी ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 मार्च को वे ऊर्जा निगम के कर्मचारी अमरीश कुमार, महेश अरोड़ा, मोनू और अतुल के साथ राजस्व वसूली को महाराजपुर खुर्द गांव गए थे। जहां बकाया बिजली बिल जमा न करने पर गांव के जोगिंदर उर्फ ऐविल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
बाद में आनलाइन बिल जमा करने पर जब लाइनमैन अतुल कनेक्शन जोड़ने जोगेंद्र के घर गया तो आरोप है कि इस दौरान जोगेंद्र और उसके भाई ने लाठी डंडों से लाइनमैन अतुल पर हमला कर उसके साथ जमकर मारपीट की गयी। जिस पर वह पूरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में मौके से भागकर उसने किसी तरह अपनी जान बचायी तथा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। लक्सर कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।