त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हुई है।अल्मोड़ा में जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों के लिए भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीयों ने नामांकन कराया। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा कांग्रेस और निर्जला सहित 96 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए करीब दो सौ से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है।
नामांकन अंतिम दिन भर जिला पंचायत कार्यालय में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है। जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा के 42 व कांग्रेस ने 30 अधिकृत प्रत्याशियों विभिन्न पंचायत सीटों से अपना पर्चा दाखिल किया, इसके साथ ही अन्य 128 से अधिक निर्दलीय पुरूष-महिलाओं ने अपना नामांकन कराया। इस बार जिला पंचायत चुनाव में आधी आबादी ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की है, नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ नज़र आई। सभी प्रत्याशी आपने अपनी जीत का दावा करते नजर आए।