अल्मोड़ा नगर के लिंक रोड थपलिया नियर होंडा शोरुम के लगभग 100 मीटर नीचे एक मकान के पीछे जो शव मिला था इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की गई।
जिसमें शव की पहचान हेड कानि0 अनिल रावत उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्व0 कल्याण सिंह रावत निवासी -ग्राम मेहनार बुंगा,बागेश्वर के रूप में की गई,जो 2007 बैंच का भर्ती है और दिनांक 23/04/2025 को जनपद उधमसिंह नगर से स्थानान्तरण पर अल्मोड़ा आया था।
उपरोक्त के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखा गया,मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा पुलिस बल के साथ मौके उपस्थित है।