हल्द्वानी में घर से तहसील चलाने वाले सर्वे कानूनगो अशरफ अली पर गाज गिर गई है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने ऊधम सिंह नगर वापस होते ही सर्वे कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक वह सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।
डीएम ने बताया कि 23 सितंबर को कमिशनर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का निरीक्षण किया था। पाया गया कि सर्वे कानूनगो अशरफ अली ने धारा 143 के तहत विभिन्न आवेदन पत्रावलियां दीर्घावधि तक लंबित रखी हैं। साथ ही कई दस्तावेज घर में रखे हैं। कमिश्नर ने घर पहुंचकर अभिलेखों की जांच की तो 143 से जुड़े 21 मामलों की फाइलें मिलीं जिन्हें पटवारी की रिपोर्ट लगने के बावजूद बेवजह दबाया गया था। इस मामले में नैनीताल डीएम ने पत्र भेजकर अशरफ अली की संबद्धता समाप्त करने व निलंबन की अपेक्षा की थी। शनिवार को डीएम ने सर्वे कानूनगो को निलंबित कर दिया।