राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के साथ निजी विश्वविद्यालयों में कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति में निरंतर कमी आ रही है। सरकार ने इसे चिंताजनक मानते हुए कड़ा रवैया अपनाया है।
आगामी एक अप्रैल से कक्षाओं में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शिक्षक मोबाइल फोन में जीपीएस कैमरा एप डाउनलोड करेंगे और अपने लेक्चर के दौरान छात्रों का फोटोग्राफ लेंगे। साथ ही इसे कंप्यूटर में फोल्डर बनाकर रखने के साथ समर्थ पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा।