राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव की समय सीमा निकलने के बाद चुनाव न कराने के फैसले से अल्मोड़ा के छात्रों में आक्रोश बढ़ गया है। छात्रों ने विरोध स्वरूप सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में तालाबंदी की और नगर की मुख्य सड़क चौघानपाटा में जाम लगा दिया।
आक्रोशित कुछ छात्र प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि चुनाव कराना उनका अधिकार है और सरकार इसे रोककर उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने सरकार पर छात्र राजनीति को समाप्त करने की साजिश बताया। भोज ने कहा कि कांग्रेस इस फैसले का विरोध करेगी और छात्रों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएगी।