जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शहीद ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ आयुष एवं सचिव आयुष के सौजन्य से “सीड राखी” कार्यकम पूरे उत्तराखण्ड में किया जा रहा है। जिस्म की समस्त प्रशासनिक कार्यालय में जाकर वहां के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को राखी बांधी जा रही है साथ ही उन्हें एक एक सीड भी दिया जा रहा है जिसे उनके कार्यालय में रखा जा रहा है।
जिला अल्मोड़ा में आज विकास भवन परिसर में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया , उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, डीपीओ पिताम्बर प्रसाद को राखी बांधी गयी और उनके द्वारा अपने ही कक्ष में सीड प्लांट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ० मोहम्मद शाहिद जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के संयोजन में किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ० अनुपमा त्यागी, डॉ० योगेन्द्र सिंह, डॉ० दीपिका धर्मशक्तू, डॉ० रजनी बाला द्वारा प्रतिभाग किया गया।