अल्मोड़ा में आज दिनांक 31.10.2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जिले भर के सभी कोतवाली/थाना क्षेत्रो में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
जिसमें युवाओं, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों व अल्मोड़ा पुलिस बल के अधि0/कर्म0गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फॉर यूनिटी के दौरान कोतवाली सोमेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री राधा भट्ट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से लोगों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिये स्वंय को समर्पित करने हेतु प्रेरित करना है।
नगर अल्मोड़ा मे आयोजित रन फॉर यूनिटी के दौरान जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह, एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, सीडीओ अल्मोड़ा सहित नगर के सभ्रांत लोग, वरिष्ठ नागरिक, युवा, महिलाएं, बच्चें, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।



