लक्सर में दवाई लेकर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को टैंकर ने कुचल दिया, हादसे में दोनों की मौत हो गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, इस्तकार ( 44 वर्ष ) निवासी सराय आलम थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी यासीन ( 40 वर्ष ) के साथ शुक्रवार को दवाई लेने के लिए लक्सर आए थे, देर शाम को वह बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, इस दौरान जब वह लक्सर बिजनौर मार्ग पर कुड़ी नेतवाला गांव के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक तेल के टैंकर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में इस्तकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यासीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी, इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, टैंकर को कब्जे में लिया गया है, मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।