श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में पंचम दिवस की लीला में राम का वन गमन,सुमन्त विलाप,केवट प्रसंग,सीता-वनवासिन प्रसंग, श्रवण भक्ति,दशरथ मरण और भरत मिलाप आदि का सुन्दर मंचन किया गया । राम की पात्र रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण -कोमल जोशी, सीता -वैष्णवी पवार,सुमन्त-दीपक पाण्डे,भरत-वैष्णवी जोशी,शत्रुघ्न-निशा काण्डपाल,दशरथ-चिरंजीवी लाल वर्मा,निषादराज-अशोक बनकोटी, केवट प्रसंग में-सन्तोष जोशी,कमल जोशी ,अनिल जोशी, हिमांशी अधिकारी, अमर बोरा आदि,कैकेई-मेघा काण्डपाल,कौशिल्या-मीना भट्ट, सुमित्रा-नेहा जोशी, युवा दशरथ-अखिलेशसिंह थापा,श्रवण कुमार-राहुल जोशी,श्रवण कुमार की माता इशिका अस्वाल ,नित्या सिंह आदि कलाकारों ने जीवन्त अभिनय किया तथा दर्शकों एवं आन-लाईन संदेशों के माध्यम से काफी सराहना बटोरी ।
विशेषकर सुमन्त के पात्र वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक पाण्डे , श्रवण कुमार के पात्र राहुल जोशी, युवा दशरथ-अखिलेशसिंह थापा के विलाप व संवादों से दर्शक भावुक हो गये तथा उनके द्वारा जोरदार तालियों से इन कलाकारों की सराहना करते हुये उनका मनोबल बढाया ।पंचम दिवस की लीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आशा बिष्ट पार्षद नर्मदेश्वर वार्ड, अंजू बिष्ट पार्षद डुबकिया,मीरा मिश्रा पार्षद धूणीमंदिर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अतिथियों ने अपने सम्बोधन में रामलीला समिति की प्रशंसा करते हुये कहा कि समिति रामलीला,सांस्कृतिक तथा महिलाओं द्वारा मंचित विभिन्न नये-नये कार्यक्रमों को भविष्य में भी जन-जन तक पहुंचाने के लिये प्रयासरत रहेगी ।
उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन में सिर्फ पुरूष ही अभिनय करें और महिलायें नहीं ऐसी पाबंदियों और मिथकों को आज महिलाओं ने मंच के माध्यम से अपने सफल अभिनय व संवाद के द्वारा तोड दिया है और उनका आत्मविश्वास निरन्तर बढ रहा है । उन्होंने समिति के संरक्षक/संयोजन बिट्टू कर्नाटक की सराहना करते हुये उन्हें रामलीला के सफल नेतृत्व के लिये बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर मुख्यरूप से शिवराजसिंह कपकोटी, राहुल राजीव साह,प्रमोद पाण्डेआनन्दसिंह नयाल ,योगेश जोशी,दीपक कर्नाटक, मनीष जोशी ,हेम पाण्डे,अशरद,बिशाल बोरा,दिनेश चन्द्र तिवारी, बृजेश पाण्डे,गोकुलानंद जोशी,रजनीश कर्नाटक, भुबन चन्द्र कर्नाटक ,लीलाधर कांडपाल, दयाकृष्ण जोशी,तनोज कर्नाटक, अभिषेक तिवारी,जगदीश चन्द्र तिवारी,बद्री प्रसाद कर्नाटक, रमेश चंद्र जोशी,रवि पाण्डे, कपिल मल्होत्रा , दिनेश मठपाल, आशु रौतेला,कपिल नयाल,भुवन पाण्डे,हेम जोशी,देवेन्द्र गोस्वामी , प्रकाश मेहता, हिमानी कपकोटी ,दिव्या जोशी,चन्द्रप्रभा कर्नाटक, डॉ विद्या कर्नाटक, रश्मि कर्नाटक, रेखा जोशी,ममता कर्नाटक, डौली कर्नाटक ,गीता तिवारी ,बीना कर्नाटक ,सीमा कर्नाटक आदि सहित सैकडों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया।