उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग देहरादून ने राज्य के तीन जिलों में बहुत तेज बारिश का अनुमान लगाया है, बाकी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी, इसके साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट भी दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होगी, बाकी 10 जिलों में कहीं-कहीं तेज भारी होने की संभावना है, गौरतलब है कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है, राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश का प्रकोप ज्यादा दिखा है। पहाड़ी जिलों में नदियां उफान पर हैं, जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहा है, ऐसे में मौसम विभाग के साथ आपदा प्रबंधन विभाग और सीएम कार्यालय से भी लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है।
बारिश के बाद पूरे उत्तराखंड में हालात बेहद खराब हैं, चारधाम यात्रा को बार बार रोकना भी पड़ रहा है, उधर गंगोत्री मार्ग तीन दिन बाद भी नहीं खुला है, ऐसे में चारधाम में आने वाले भक्तों की संख्या में अचानक गिरावट आई है, केदारनाथ धाम में तो भक्त दूर दूर तक दिखाई देने बंद हो गए हैं, मंदिर में चंद भक्त बेफिक्री से दर्शन करते हुए दिखाई दिए, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे चारधाम की यात्रा शुरू करने से पहले मौसम और मार्ग की स्थिति की पूरी जानकारी ले लें, उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें, उधर गंगोत्री यमुनोत्री धाम की यात्रा तीसरे दिन भी बंद है, सड़क पर आया लंबा इतना अधिक है कि उसको हटाने के लिए मशीनें दिन-रात लगी हैं, उम्मीद है की कल से गाड़ियों के लिए सड़कों को खोल दिया जायेगा, जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत कुमार आर्या की मानें तो सड़क खोलने का अधिकतर काम पूरा हो गया है, जल्द ही बाकी सड़क भी खोल दी जाएगी, फ़िलहाल लापता लोगों की तलाश के लिए हम लगातार रेस्क्यू चला रहे हैं।
आपदा में सतर्कता को देखते हुए टिहरी गढ़वाल की डीएम नितिका ने अफसरों और कर्मचारियों से बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने से मना किया है, उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ करने पर अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है, आपदा और कांवड़ यात्रा को लेकर टिहरी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक ली, उन्होंने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जिले में सभी तैयारियां पूरी करें और रेड अलर्ट को देखते हुए सभी मार्गों पर जेसीबी तैनात कर दें, रिस्पोंस टाइम कम से कम रहे, डीएम नितिका ने यह भी निर्देश दिए कि जो भी लोग संवेदनशील जगह पर रह रहे थे, उन्हें सुरक्षित जगह पर पहले ही शिफ्ट कर दिया है, घनसाली में 24 परिवार और टिहरी में 8 परिवारों को सेफ चिन्हित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है, सभी तहसील स्तरों पर सभी कंट्रोल रूम कर्मियों को एक्टिव रहने के निर्देश भी दे दिए हैं।