देश के 12 ज्योतिर्लिंग व शक्तिपीठों के दर्शन कर साइकिल यात्री राहुल राजीव साह अल्मोड़ा पहुंच गए हैं, राहुल पिछले साल 10 जनवरी को साइकिल से अयोध्या के लिए निकले थे, जो अब 17 महीने बाद अपनी साइकिल यात्रा पूरी कर चौघानपाटा पहुंचे, जहां बारिश के बीच ही फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया, फिर ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कराया गया।
यूके360 न्यूज से बातचीत में साइकिल यात्री राहुल राजीव साह ने कहा कि साइकिल से उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग, 3 धाम समेत शक्तिपीठों के दर्शन किए, इस दौरान जहां उन्हें कई परेशानियां हुई तो वहीं प्रसन्नचित होकर अपनी यात्रा के उद्देश्यों को पूरा किया।
उन्होंने 10 जनवरी 2024 में अल्मोड़ा से अयोध्या के लिए साइकिल से यात्रा शुरू की थी, करीब दो साल का समय उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा, इस दौरान वो कई लोगों से मिले, उन्हें समाज को समझने और जानने का मौका मिला, उन्होंने कई चीजें भी सीखने को मिली।
राहुल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों से पर्यावरण से प्रेम करने की अपील की, साथ ही लोगों से पेड़ों के कटान को बंद करने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर जागरूक करने का प्रयास किया।
वहीं, राजीव के अल्मोड़ा पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग बारिश के बीच ही स्वागत में खड़े रहे, जैसे ही अल्मोड़ा का युवा बेटा अपनी साइकिल में सवार होकर चौघानपाटा में पहुंचा तो लोगों ने उनका फूलों से एवं माला पहनाकर स्वागत किया।