जिला अस्पताल अल्मोड़ा में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में डॉक्टरों ने सरकार से जल्द समाधान की मांग की है।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनीष पंत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को 50% अतिरिक्त भत्ता मिल रहा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक इससे वंचित हैं। साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा को पुनः दुर्गम श्रेणी में शामिल करने और समय से प्रोन्नत वेतनमान देने की मांग उठाई।
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 25 अप्रैल से कार्य बहिष्कार और 5 मई को राज्यपाल को सामूहिक त्यागपत्र सौंपेंगे।