आज दिनांक 09 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के सफल संपादन हेतु उच्च जोख़िम समूह के नागरिकों का वर्तमान में गतिमान इंटेंसिफाइड टीबी कैंपिंग कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन के माध्यम से टी बी की जांच किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा में अध्यनरत छात्र छात्राओं के मध्य प्रचार प्रसार हेतु एक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित गया।
जिसमें उक्त संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राओं के डिजिटल हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन द्वारा टी बी की जांच करते हुवे एक गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन सी तिवारी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ प्रांशु डेनियल के निर्देशन में किया गया उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य, श्रीमती आशा गंगोला, राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा,निकिता आर्या, नीतेश कुमार, किरन, प्रभात, सुमन जोशी, भागवत मनराल,आनंद मेहता, शरद मेहता, मनोज रावत आदि उपस्थित थे।