अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई और 28 जुलाई दो तिथियां निर्धारित की गई है जिसमें से 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई।
अल्मोड़ा जिले के ताकुला धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियायाछाना लमगड़ा और चौखुटिया शाहिद छः विकास खण्डों 24 जुलाई अर्थात कल गुरुवार को मतदान होगा, इन विकास खण्डों मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार द्वारा रवाना किया गया।
इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई। कि मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा चाक चौबंद रहनी चाहिए।
बता दे कि जनपद अल्मोड़ा के इन छह विकास खण्डों मैं 282146 मतदाता है जिनमें से 135459 महिला मतदाता और 146677 पुरुष मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।