छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं, फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं, फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, बड़ी मात्रा में नक्सलियों के कब्ज़े से हथियार भी बरामद किए गए हैं, मुठभेड़ में 02 जवान घायल हुए है जिनकी स्थिति सामान्य है, दोनों खतरे से बाहर हैं, दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है, मुठभेड़ अभी भी जारी है, रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है- इंदिरा कल्याण एलेसेला, एसपी
संयुक्त अभियान में लगभग 1400 से ज्यादा जवान नक्सल ऑपरेशन में गए थे, 20 से 25 नक्सलियों के होने की खबर थी, सुबह 6 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई, 5 नक्सलियों को मार गिराया गया, 2 जवान घायल हुए हैं, एक जवान को सिर में चोट लगी, एक जवान को पैर में गोली लगी, अभी भी मुठभेड़ चल रही है।
वहीं शुक्रवार को राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, शाम 4 से 5 बजे के बीच ये मुठभेड़ हुई, खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद फोर्स सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई, जवान जब वापस कैंप की ओर लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवानों की जवाबी कार्रवाई और फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए, मुठभेड़ में DRG मानपुर, बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के जवान मौजूद थे।