हल्द्वानी में अमित हत्याकांड का तीसरे दिन भी पर्दाफाश नहीं होने पर स्वजन और ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। बरसात के बावजूद लोग बड़ी संख्या में काठगोदाम चौकी के बाहर पहुंच गए। यहां प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम की दी। इस दौरान मृतक की मां पुष्पा देवी बेसुध भी हो गई।
लोगों ने आरोप लगाया कि मामला गरीब परिवार से जुड़ा होने के कारण पुलिस ज्यादा गंभीरता नहीं दिखा रही। शक के आधार पर सोमवार रात से जिन लोगाें को हिरासत में ले रखा है। पुलिस उनसे यह जानकारी भी हासिल नहीं कर सकी। हत्या के बाद उन्होंने नाबालिग छात्र का सिर और एक हाथ की कलाई को कहां छुपाया है।
गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी कक्षा पांच का छात्र अमित मौर्य सोमवार दोपहर 12 बजे करीब कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद लापता हो गया। रात 11 बजे गांव के एक पुराने परिवार के घर के बाहर से छात्र की चप्पल बरामद हुई थी। जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने रात में इस परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने खेत के अंदर गाड़ी गई अमित की लाश को भी बरामद कर लिया था। लेकिन सिर और एक हाथ की कलाई गायब थी। पुलिस ने संदिग्ध परिवार के दो सदस्यों को और उठा लिया। मगर अब तक घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है।
दूसरी तरफ आक्रोशित लोग बुधवार सुबह काठगोदाम चौकी के बाहर प्रदर्शन को पहुंच गए। न्याय की मांग को लेकर इन्होंने सड़क भी जाम कर दी है। पुलिस से कई बार इनकी नोक-झोंक भी हुई। धरना-प्रदर्शन जारी है।