अल्मोड़ा में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138 वीं जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः विभिन्न स्कूलों के बच्चों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद नगर के पंत पार्क में स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा मौजूद रहे।
पंत जयंती के अवसर पर जीबी पंत संस्थान कोसी कटामल में संस्थान द्वारा 31वां व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान पर्यावरण संस्थान के अलग-अलग से क्षेत्रीय संस्थानों से आए हुए विषय विशेषज्ञों ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई । संस्थान के निदेशक डॉक्टर आईडी भट्ट ने कहा कि संस्थान द्वारा पंत की स्मृति पर पथ मेमोरियल लेक्चर के नाम से 31वां लेक्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया , उन्होंने कहा कि संस्थान पिछले लंबे समय से जलवायु परिवर्तन , वॉटर रिसोर्स और पालतू जानवरों के लिए चारागाह विकास सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर संस्थान लगातार कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्थान पर्वतीय क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए एक मॉडल विकसित करने की ओर प्रयासरत है जिससे कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को यहां के संसाधनों से जोड़कर उन्हें आजीविका के संसाधन उपलब्ध कराई जा सके जिससे पलायन को रोकने में मदद मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा जलवायु परिवर्तन को लेकर जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है इसके साथ ही संस्थान के अलग-अलग क्षेत्रीय संस्थाओं से आए हुए विशेष विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिए जा रहे हैं इन व्याख्यानों को के माध्यम से लोगों में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।