भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष महेश नयाल ने नई टीम का गठन पूर्ण कर लिया है जिसमें अल्मोड़ा नगर से दर्शन रावत को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी गई है दर्शन रावत पूर्व में पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व विभिन्न पद है।
जिला महामंत्री बनने के बाद प्रथम बार नगर आगमन पर स्थानीय युवाओं,सामाजिक संगठन,विद्यार्थी परिषद् सहित उनके मित्रों एवं पार्टी के सदस्यों द्वारा उनका चौघानपाटा में जोरदार स्वागत एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया,दर्शन के महामंत्री बनने पर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला,स्वागत कार्यक्रम में सैकड़ो नगरवासी उपस्थित थे, दर्शन रावत ने शीर्ष नेतृत्व का आभार देते हुए कहा कि वह पार्टी हित में कार्य करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को अल्मोड़ा जिले में मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे,साथ ही उत्तराखंड में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार के सपने को साकार करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे।
कार्यक्रम में नवीन बिष्ट,संजय बिष्ट,रमेश बहुगुणा,भगवान रावल,हरीश नेगी,कृष्ण सिंह,शंकर लटवाल,ललित लटवाल,हरीश बिष्ट,रोहित मेर,देवाशीष नेगी,चन्दन बहुगुणा,वीरेंद्र आर्य,अभिषेक जोशी,अमित शाह मोनू,पवन साह,भुवन वर्मा,नमन गुरुरानी,राजन जोशी,पुष्कर कनवाल,जिला पंचायत सदस्य आनंद कनवाल,पारस कांडपाल,संजय भट्ट,मोहित बिष्ट,त्रिलोक सिंह रौतेला, युवम वोहरा,ब्लॉक प्रमुख त्रिलोक रावत, सुरेश बोरा,सूरज बगड़वाल,कनक पंत,प्रकाश बिष्ट,सोहन कुमार,विनोद लटवाल,भारतेंदु कांडपाल,निर्मल तड़ागी,कैलाश नाथ गोस्वामी,विपिन बिष्ट,किशन सिंह बिष्ट,संजू,आशीष कुमार,सूरज वाणी,हिमांशु अधिकारी,भानु पंत,हिमांशु बनौला,भानु बिनौली,रोहित कुमाेल्टा,महेश डंगवाल,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।