नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बार्डर एरिया अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ फोर्स का एनकाउंटर हुआ, मुठभेड़ में अबतक 36 माओवादियों के मारे जाने की खबर है, 28 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया मुठभेड़ में 36 नक्सली मारे गए हैं, लेकिन 28 नक्सलियों के शव मिले हैं।
मुठभेड़ अबूझमाड़ के थुलथुली और तेंदूर गांव के बीच हुई है. जिस जगह पर मुठभेड़ चल रही है वो पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा है,पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे एनकाउंटर शुरु हुआ, एनकाउंटर में जिला रिजर्व गार्ड और एसटीएफ की टीम शामिल है, सफल एनकाउंटर सीएम साय ने जवानों को बधाई दी है, गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी जवानों को शाबाशी दी है, मारे गए नक्सलियों में मोस्ट वांटेड नक्सली कमलेश भी शामिल है जिसपर 8 लाख का इनाम था।
जवानों को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की बैठक चल रही है, फोर्स ने सूचना के बाद ही इलाके की घेरबंदी शुरु कर दी, एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने 36 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है, जिसमें अब तक 28 नक्सलियों के शव मिलने की पुष्टि की है।
मारे गए नक्सलियों में DVCM नीति और DVCM कमलेश भी शामिल है, दोनों पर सरकार ने 8 आठ लाख का इनाम रखा था, छत्तीसगढ़ में पहली बार इतनी बड़ी सफलता जवानों को हाथ लगी है, युवा IPS प्रभात कुमार और गौरव रॉय के नेतृत्व में ASP समरूथिक राजानाला IPS, DSP प्रशांत देवांगन और DSP राहुल ऊईके मुठभेड़ स्थल पर मौजूद हैं, सीएम साय से लेकर तमाम पुलिस के आला अधिकारियों की नजर घटना पर बनी हुई है।
एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है, बरामद हथियारों में AK 47 और SLR जैसे घातक बंदूक भी शामिल हैं, एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है, इलाके में जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं, जवानों के मोर्चे से लौटने के बाद घटना की जानकारी विस्तार से मीडिया के सामने रखी जाएगी।