कैंची धाम में आने वाले भक्तों की अचानक भीड़ बढ़ने से उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। इसके तहत बाबा के भक्त अब शटल सेवाओं से कैंची धाम पहुचेंगे।कैंची धाम में हर रोज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने के दृष्टिगत स्थानीय जनता व पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने और वाहनों के सुगम आवागमन हेतु पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिधिम अग्रवाल व एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली क्षेत्र की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान नैनीताल पुलिस द्वारा सभी वाहनों के सुगम आवागमन हेतु तात्कालिक और दीर्घकालिक व्यवस्थाएं किए जाने के क्रम में कैंची दर्शन के लिए आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों का चिह्नीकरण किया गया। इसी क्रम में तात्कालिक व्यवस्थाओं के तहत कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं हेतु बुधवार से शटल सेवा संचालित होगी।
साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।यह शटल सेवा सामान्य दिवस में प्रातः 08 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। वीकेंड अथवा त्योहारी सीजन के दौरान यह व्यवस्था प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रभावी रहेगी। वीकेंड अथवा त्योहारी सीजन के दौरान ही भारी वाहनों का आवागमन प्रात: 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
भीमताल मार्ग का उपयोग कर कैंची दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटकों के वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क होंगे और उसके बाद भक्तजन शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे।
ज्योलीकोट-भवाली मार्ग का उपयोग कर कैंची दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटक वाहन भवाली सेनिटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास पर 1.5 किमी संख्या पर स्थित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे और श्रद्धालु शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे।ज्योलीकोट-भवाली मार्ग का उपयोग कर कैंची दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटक वाहन भवाली सेनिटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास पर 1.5 किमी संख्या पर स्थित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे और श्रद्धालु शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे।
श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने के साथ ही कैंची धाम क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कैंची से पाडली तक यात्री व पर्यटक वाहन जहां-तहां फंस गए। दरक रही पाडली की पहाड़ी के नीचे वाहनों की कतार लगने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। दूसरी ओर निगलाट क्षेत्र तक वाहनों की कतार लगी रही। इस बीच घंटों तक जाम में फंसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम तक वाहन रेंगते रेंगते बमुश्किल आगे बढ़े।
इधर कैंची धाम क्षेत्र में जाम की समस्या का स्थायी समाधान नहीं करने पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मंदिर गेट के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को जाम के लिए जिम्मेदार ठहराया। लोगों ने मंदिर के मुख्य गेट के दोनों ओर वाहनों के लिए जीरो जोन बनाने की मांग दोहराई है।