अल्मोड़ा नगर में आज नवरात्रि को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया छोटे बच्चे भी माता के दरबार में पहुंचे, माता के जयकारों के साथ महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा में प्रतिभा किया और माता के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली।
जिसमें भारी संख्या में बुजुर्ग युवा देखने को मिले, साथ ही लोगों ने कहा कि नवरात्रि में माता के दरबार में जो भी आता है उसके कष्ट दूर होते हैं। साथ ही दुर्गा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि लोग बढ़-चढ़कर माता के दरबार में आए और मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
नवरात्रि में 9 दिन पूरे परिवार के साथ विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से धन धान्य की कमी नहीं होती और मां दुर्गा का परिवार पर आशीर्वाद बना रहता है। उदया तिथि अनुसार गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुवी । कलश स्थापना का मुहूर्त कन्या लग्न में सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 7:05 तक है। वहीं, अभिजीत में मुहूर्त सुबह 11:31 से लेकर दोपहर 12:19 तक है।
बनारस के महावीर पंचांग के अनुसार इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि होने से यह तिथि दो दिन 6 और 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं नवमी तिथि का क्षय होने पर महाअष्टमी और महानवमी का व्रत 11 अक्टूबर को रखा जाएगा। ज्योतिष डॉ. आचार्य देव ने बताया कि नवरात्र की प्रत्येक तिथि एक विशिष्ट देवी को समर्पित होता है।