38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, समापन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया।
समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी, इसके अलावा समापन समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा शामिल होंगे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को 38 वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज सौंपेंगे।
38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर करीब 15000 से अधिक लोग पहुंचेंगे, ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समापन समारोह भव्य और ऐतिहासिक होना चाहिए, जिससे उत्तराखंड की पहचान विश्व स्तर पर की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट बधाई के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के करीब 100 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 38 वें नेशनल गेम्स में मेडल लेकर आए हैं और 38 वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड सातवें स्थान पर है।