माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पांडेय जी के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार आज दिनाँक 09/06/2025 को जिला न्यायालय परिसर के सभागार में अधिकार मित्र की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें माह मई में अधिकार मित्र द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की गई व माह जून के कार्य योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टेट डिजास्टर रिसपोन्स फोर्स (SDRF) के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के पराविधिक कार्यकर्ताओं को प्राकृतिक व अप्राकृतिक आपदा के समय तत्काल राहत व बचाव आदि कार्यों को त्वरित व प्रभावी रूप से संपादित किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एस०डी०आर०एफ० अल्मोड़ा की टीम के सदस्यों में पंकज डंगवाल, बहादुर सिंह बजेठा, हरिश चन्द्र पांडे, धीरज कुमार, राजेंद्र गिरी, गजेंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।