उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मानसूनी कहर अभी नहीं थमा है। मौसम विभाग ने डराने वाली भविष्यवाणी की है। आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। साथ ही यह भी कहा कि इन दिनों मानसून प्रदेशभर में सक्रिय है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक तेज बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है।
देहरादून में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। दून में सितंबर माह में एक दिन में बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया। सहस्रधारा इलाके में 24 घंटे के भीतर 264 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि, दून में सितंबर में 24 घंटे का ऑल टाइम रिकॉर्ड 1924 में तीन सितंबर को 212.6 एमएम बारिश का है।
देहरादून के हरिपुर में 170 और मालदेवता इलाके में चौबीस घंटे के भीतर 149 एमएम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. सीएस तोमर के मुताबिक, इन दिनों मानसून प्रदेशभर में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है।
सोमवार रात और मंगलवार की सुबह जमकर बारिश हुई। दून के कई इलाकों में जहां 150 से 264 एमएम तक बारिश हुई। नरेंद्र नगर में 200, थल में 130, काठगोदाम में 134, नैनीताल में 123, जौलीग्रांट में 106, मसूरी में 95, ऋषिकेश में 66.4, उत्तरकाशी में 66.2 और हाथीबड़कला में 89.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।