आयुष मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर से प्रारंभ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा DIET अल्मोड़ा में 35 प्रशिक्षुओं का प्रकृति परीक्षण किया गया। तथा उन्हे प्रकृति के अनुसार आहार विहार के बारे मे जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदीय एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 गणेश चंद्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे, टीम मे डॉ0 मुकेश मोल्फा, डॉ0 अनुपमा त्यागी,रिचा रावत,मंजू कुडयाल, पूजा रावत, पवन जोशी, अजय कनवाल लोग उपस्थित थे।