अल्मोड़ा में चल रहे सात दिवसीय सहकारिता मिले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षा स्वास्थ्य सहकारिता व प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने मेले का शुभारंभ किया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि यह साल अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में किया था और इसके बाद उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसकी शुरुआत अल्मोड़ा जिले से की गई है,और देहरादून में दिसंबर माह में इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमारे किसान को पूरे भारत में एक बड़ी मार्केट उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की जा रही है वही जो हमारे प्रादेशिक उत्पाद मिलेट्स मडुवा, जुंगरा, काले भट्ट, मादीरा, धान सहित उत्पादों को एक वैश्विक पहचान दिलाना और प्रदेश में लगभग 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कहां की इस मेले में सभी स्वयं सहायता समूह प्रतिभा कर रहे हैं और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को इस मेले के द्वारा लोगों तक पहुंचा जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही स्वयं सहायता समूह द्वारा अलग-अलग जिलों में बनाए जा रहे उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगी और इसके बाद उनको व्यापक स्तर पर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।