पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह से विभिन्न क्षेत्रों बारिश हो रही है, बारिश के साथ आंधी तूफान भी देखने को मिला, जिसके चलते मुनस्यारी के मदकोट तल्ला बाजार में पीपल के पेड़ की टहनी टूट गई, जिससे 1 बाइक और 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि कोई भी वाहन में नहीं था और कोई भी जनहानि नहीं हुई, वहीं, उत्तरकाशी में भी मौसम का कहर देखने को मिला है।
बताया जा रहा है कि मुनस्यारी के मदकोट तल्ला बाजार में हनुमान मंदिर के पास तेज आंधी तूफान के चलते पीपल के पेड़ की टहनी टूटी, जिससे वाहनों को नुकसान पहुंचा, इसके अलावा देवी बगड़ में भी तेज आंधी तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई, इसके अलावा दिन भर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रूक-रूक हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट नजर जा रहा है।
उत्तरकाशी में देर शाम को जिला मुख्यालय समेत कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई, वहीं, बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह गदेरे उफान पर आ गए, जिसके कारण कई दुकानों और खेती को नुकसान हुआ।
ओलावृष्टि के कारण ग्रामीणों की गेहूं और अन्य नकदी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर दोबाटा पुल के पास मलबा आने से सड़क कुछ देर के लिए बंद हो गया, जिसे एनएच के कर्मियों ने खोल दिया, जिसके बाद आवाजाही बहाल हो पाई।