उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस और पीपीएस (प्रांतिय पुलिस सेवा) अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, उत्तराखंड शासन से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।
बुधवार 27 नवंबर को जारी हुए आदेश के अनुसार आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार बनाया गया है, इसके अलावा आईपीएस यशवंत सिंह से सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी वापस ली गई है, अब आईपीएस यशवंत सिंह पर सिर्फ पुलिस अधीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी रहेगी।
इसके अलावा आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एसपी उत्तरकाशी से हटाकर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है, इसके साथ ही आईपीएस सरिता डोभाल को अब पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।
पांच आईपीएस के अलावा 14 पीपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए है।
- हरबंश सिंहको अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल से अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया है.
- जगदीश चंद्रको अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल हाईकोर्ट सुरक्षा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है.
- जय बलूनी को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून बनाया गया है. वर्तमान में जय बलूनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी देख रही थी.
- शेखर चंद्र सुयाल को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार बनाया है.
- पंकज गैरोला को अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार बनाया है.
- स्वतंत्र कुमार सिंह को 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया है.
- स्वप्न किशोर को उपसेना नायक एसडीआरएफ बनाया गया है.
- मिथिलेश कुमारको अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून बनाया गया है.
- चंद्र मोहन सिंहको अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है.
- मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी नरेंद्र नगर भेजा गया है.
- उत्तम सिंह नेगी को अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बनाया गया है.
- लोकजीत सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध और यातायात हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है.
- राजन सिंहको अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
- चंद्रशेखर अन्थवाल को उपसेना नायक आईआरबी द्धितीय बनाया गया है