उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं, आये दिन पहाड़ी क्षेत्रों से लैंडस्लाइड के खतरनाक वीडियोज सामने आ रहे हैं, लैंडस्लाइड की ये घटनाएं दुर्घटनाओं का भी कारण बन रही हैं, ऐसा ही एक मामला चमोली जिले से सामने आया है, जहां पहाड़ी से चट्टान गिरने से बड़ा बाद हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर भनेरपानी में पहाड़ी से पत्थर गिरकर टेंपो ट्रेवल पर गिर गया, गमीमत रही कि इस घटना में यात्रियों को कोई चोट नहीं आई, टेंपो ट्रैवलर में फंसे चालक को वहां मौजूद स्थानीय – प्रशासन एवं BRO की मदद से बाहर निकाला गया, फिलहाल इस घटना के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोटें नहीं आई हैं।
पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि सड़क कटिंग के बाद पहाड़ी में दरारें पड़नी शुरू हो जाती हैं, ऐसे में धीरे-धीरे चट्टाने टूटने का भय ज्यादा बना रहता है, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तमाम ऐसे अलग-अलग स्थान पर भूस्खलन एवं भारी भरकम चट्टानें होने के कारण यहां बरसात के समय आवाजाही करना किसी मुसीबत से कम नहीं है।
बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं, आपदा प्रबंधन विभाग ने भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूरी बनाने के निर्देश दिये हैं, इसके साथ ही नदी के किनारों से भी दूर रहने के लिए भी कहा गया है।