भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर जैसे संकेत मिल रहे थे, ठीक हुआ भी वैसा ही। मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को ही फिर से प्रदेश संगठन की कमान मिलना तय हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को एकमात्र प्रत्याशी भट्ट ने ही नामांकन कराया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी सांसदों व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने पांच सेट में नामांकन दाखिल किया। भट्ट के अलावा राज्य से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के लिए आठ सदस्य पदों पर भी एक-एक नामांकन हुए। जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए।
अब मंगलवार को होने वाली पार्टी की प्रांतीय परिषद की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक हर्ष मल्होत्रा अध्यक्ष पद पर भट्ट के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करेंगे। राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है, जब प्रदेश भाजपा का कोई अध्यक्ष लगातार दूसरी बार रिपीट हो रहा है। राजनीतिक हलकों में पार्टी हाईकमान के इस निर्णय को मुख्यमंत्री धामी के हाथ मजबूत करने से जोड़कर देखा जा रहा है।