अपनी आवाज की बदौलत छोटी उम्र में लाखों प्रशंसकों के दिलों में राज करने वाले पवनदीप राजन पीड़ा से गुजर रहे हैं। सुरों को साधने वाला हंसमुख कलाकार सोमवार दोपहर से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार सुबह डाक्टरों की टीम ने उनके एक पैर की सर्जरी की। पवनदीप को अगले एक सप्ताह में कई सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। हर कोई पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। स्वजन के अनुसार पवनदीप के स्वास्थ्य में सुधार है।
चंपावत नगर से लगे चौकी गांव निवासी पवनदीप अपने दो साथियों अजय मेहरा, राहुल बोहरा के साथ रविवार को दिल्ली जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के गजरौला के पास लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रात ढाई बजे पवनदीप की कार कैंटर के पिछले हिस्से से टकरा गई थी। चालक राहुल स्वस्थ हैं। अजय का दिल्ली एम्स व पवनदीप का नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा है। पवनदीप के दोनों पैर व दाहिने हाथ में फ्रेक्चर है। डाक्टरों ने उन्हें चार सर्जरी की सलाह दी है।
पिता सुरेश राजन ने फोन पर बताया कि पवनदीप के एक पांव की सर्जरी हो चुकी है। डाक्टर कुछ समय ब्रेक देकर दूसरी सर्जरी करने की बात कह रहे हैं। मां सरस्वती राजन, दोनों बहनें, चचेरे भाई, पवनदीप के मैनेजर नोएडा में डेरा डाले हैं। मंगलवार को पवनदीप से स्वजन से बात की। कई लोग उन्हें अस्पताल मिलने पहुंचे।
पवनदीप का हाल जानने के लिए शुभचिंतक स्वजन को फोन कर रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी समेत कई मंत्री, नेताओं ने फोन कर पवनदीप का हाल पूछा। विधायक उमेश कुमार व दिल्ली के कुछ स्थानीय नेता पवनदीप से मिलने अस्पताल पहुंचे। पिता सुरेश राजन ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों से बात करने, भागदौड़ की वजह से वह फोन नहीं उठा पा रहे हैं। मंगलवार को उन्हें अपना फोन बंद करना पड़ा।
फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम में पवनदीप के लिए प्रार्थना हो रही है। उनके प्रशंसक पवनदीप के स्वस्थ होने की हुआ कर रहे हैं। पवनदीप की महिला मित्र अरुणिता कांजीलाल ने पवनदीप की दुर्घटना होने की जानकारी पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कीजिए। कई लोगों के वाट्सएप स्टेटस में भी प्रार्थना के साथ पवनदीप की फोटो लगी है।