देहरादून से IPS प्रह्लाद नारायण मीणा के स्थान पर IPS मंजूनाथ टीसी बने नैनीताल के एसएसपी, IPS पी वी के प्रसाद से निदेशक अभियोजन हटाया गया। IPS अभिनव कुमार को ADG अभिसूचना एवं सुरक्षा की मिली अहम जिम्मेदारी।
IPS अमित सिन्हा से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला हटाया गया। IPS ए पी अंशुमान को निदेशक अभियोजन की मिली जिम्मेदारी, IPS विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार हटाया गया,
IPS नीलेश आनंद भरणे से आईजी एल ओ हटाया गया, आईजी साइबर ओर एस टी एफ दिया गया, IPS अनंत शकर ताकवाले से आईजी मानवाधिकार की जिम्मेदारी मिली, IPS सुनील कुमार मीणा को आईजी एल ओ की अहम जिम्मेदारी मिली,

			

