भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है, आज नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं, दक्षिण अफ्रीका 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई, इसके साथ ही उसका चैंपियन बनने का सपना टूट गया, इस मैच में शेफाली वर्मा को अर्धतकीय पारी खेलने और 2 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 98 बॉल में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 101 रनों की पारी खेली, वो जब तक क्रीज पर थी लगा दक्षिण अफ्रीका मैच जीत सकता है, लेकिन जब वो आउट हुईं तो उनकी पूरी टीम दवाब में बिखर गई और 246 पर ऑल आउट हो गई, अफ्रीका के लिए एनेरी डर्कसेन 35 रनों के साथ दूसरी टॉप स्कोरर रहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए, उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए, उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 और श्री चरणी ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 58 बॉल पर 8 चौकों के साथ 45 रनों की पारी खेली, शेफाली वर्मा ने 78 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 87 रनों की पारी खेली, इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली, दीप्ति ने 58 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 58 रनों की पारी खेली, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और हरमनप्रीत कौर ने 20 और ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में 24 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की शानदार पारी खेली, अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीका ने 42 ओवर के बाद 7 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं, अब अंतिम 10 ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 88 रन चाहिए जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए, अफ्रीकाई कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने अपना शतक पूरा किया, उन्होंने 98 बॉल में 11 चौके और 1 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया, इस समय क्रीज पर लौरा 101 रन बनाकर आउट हो गईं, क्लो ट्रायोन 1 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का दूसरा शिकार बनीं, दीप्ति ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए।



